कुआं, चिखली और झलाप - हर हॉस्टल में अव्यवस्था, टीएडी विभाग और सरकार की निगरानी पर बड़ा सवाल डूंगरपुर। जिले के चौरासी विधानसभा क्षेत्र के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक अनिल कुमार कटारा द्वारा झलाप स्थित नाना भाई खांट छात्रावास के निरीक्षण के बाद पीठ, कुआं और चिखली छात्रावासों के किए गए निरीक्षण में भी अव्यवस्थाएँ उजागर हुई। हर जगह एक जैसी कुव्यवस्था देखकर विध