भोपाल की अरेरा कॉलोनी ई-6 में रहने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि प्रेम संबंध टूटने केबाद वह तनाव में था। हबीबगंज थाना पुलिस ने मामले में मर्गकायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बिट्टू साहू (19), पिता संजय साहू,निवासी अरेरा कॉलोनी ई-6 के रूप में हुई है। बिट्टूऑनलाइन कॉल सर्विस का काम करता था।