डूंगरपुर। अपनी बेटी ओर जमाई के साथ बाइक पर बैठ अपने घर जा रही महिला नीचे गिरने से घायल हो गई। जिस पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सड़कड़ी सेमारी निवासी जीवली पत्नी कालू कलासुआ शुक्रवार रात 10 बजे बाइक पर खेमारू से सड़कडी जा रही थी। तभी घड़ा गांव के निकट आगे चल रही अन्य बाइक की लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के दौरान महिला बाइक से