जोगिंदर नगर: मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंदरनगर ने राज्यस्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रवासियों को दी बधाई
मेला कमेटी अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिंदर नगर मनीष चौधरी ने राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर के सफल आयोजन के लिए क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्वक तरीके से आयोजित किया गया। सभी सांस्कृतिक संध्यायें भी सही तरीके से संपन्न की गई है जिसके लिए सभी क्षेत्रवासी बधाई के पात्र हैं।