सिंगरौली: माइनस 30 डिग्री में बर्फ से कलाकृति, चीन में MP के आर्टिस्ट ने भारत का प्रतिनिधित्व किया, तीसरा स्थान मिला
चीन में आयोजित 28वीं हार्बिन इंटरनेशनल आइस एंड स्नो स्कल्पचर प्रतियोगिता में भारतीय टीम 'अभ्युदय' ने तीसरा स्थान हासिल किया है।इस टीम का नेतृत्व मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कलाकार सुनील कुमार कुशवाहा ने किया।सन आइलैंड इंटरनेशनल स्नो स्कल्पचर आर्ट एक्सपो के तहत हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दुनिया के 16 देशों की 25 टीमों ने भाग लिया। भारतीय टीम ने 'फ्