पनागर: साइबर पुलिस बन अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, छात्रा से रुपए मांगे, रांझी थाने में शिकायत
एक मामला रांझी के विष्वकर्मा मौहल्ले से सामने आया है।जहा कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा निधि कुशवाह के मोबाइल में बुधवार सुबह 10 बजे के करीब कॉल आया जिसने अपने आपको सायबर पुलिस में होना बताकर निधि का अश्लील वीडियो होने की जानकारी देते हुए वायरल करने की धमकी दी।वही ब्लैकमेल कर स्कैनर में 7500 रु भेजने की बात कही।जहा छात्रा ने इसकी शिकायत रांझी थाने में की।