देवरिया के थाना भाटपार रानी के क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान एक पीकप वाहन से 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कुल 277 लीटर है तथा अनुमानित बाजार मुल्य लगभग 2 लाख 2 हजार रुपये है को बरामद किया गया है मामले 01को गिरफ्तार कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी अंशुमान श्रीवास्तव ने बुधवार की शाम 6:30 बजे दी जानकारी।