निवाड़ी जिले के कुंवरपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मौत से पहले महिला ने एक वीडियो बयान में 5 लोगों पर मारपीट और चोरी का गंभीर आरोप लगाया था, जो बुद्धवार को सामने आया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस ने मामले की जांच मे जुटी हुई है।