रतनगढ़: लाछड़सर में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, पूर्व विधायक महर्षि के मुख्य अतिथ्य में हुआ उद्घाटन
रतनगढ तहसील के गांव लाछड़सर में राज्य स्तरीय 17 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन। पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के मुख्य अतिथ्य में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रमुख वंदन आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी, रतनगढ सीबीओ सहित अन्य मन्चस्थ थे।