ठेठईटांगर: गांधी जयंती पर फुटबॉल फाइनल मैच का समापन, विधायक नमन बिक्सल कोंनगाड़ी रहे मुख्य अतिथि
ठेठईटांगर प्रखंड के टुकुपानी पंचायत अंतर्गत जामबहार में गुरुवार दोपहर 3 बजे गांधी जयंती पर जे एन वाय एस क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल फाइनल मैच का समापन हुआ। मुख्य अतिथि विधायक नमन बिक्सल कोंनगाड़ी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और कहा कि ऐसे आयोजन से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने व आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।