छाता: थाना कोसीकला के गांव जाब में गृह क्लेश के चलते 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने गांव के तालाब में कूदकर दी जान
Chhata, Mathura | Nov 29, 2025 शनिवार को ग्रह कलेश के चलते हुए कोसीकला के गांव जाब में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने तालाब में कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली लोगों ने बताया कि महिला काफी समय से पारिवारिक क्लेश के चलते तनाव में थी परेशान होकर उसने तालाब में चलांग लगा दी जिसकी मौत हो गई पहचान रमती पत्नी पहलाद के रूप में हुई पुलिस ने सब पोस्टमार्टम को भेज दिया।