नोखा: नोखा में अवैध बायोडीजल भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 30 हजार लीटर बायोडीजल जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Nokha, Bikaner | Nov 10, 2025 बीकानेर की नोखा पुलिस ने अवैध पेट्रोलियम व बायोडीजल की खरीद-फरोख्त और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। आईजी हेमंत शर्मा और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में नोखा पुलिस ने डीएसओ प्रखर कुमार की टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाया। बीती रात रासीसर गांव के एक स्कूल से संदिग्ध पेट्रोलियम से भरी पिकअप जब्त कर रूपाराम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह ब