थानेसर: कुरुक्षेत्र: ANC टीम ने नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी को किया गिरफ्तार, पहले 2 आरोपी भी भेजे जा चुके हैं जेल
एंटी नारकोटिक्स सैल कुरुक्षेत्र की टीम ने गांव मछरौली से संदीप सिंह उर्फ़ राजू व गुरमीत सिंह उर्फ़ गौरा वासीयान मछरौली को उनके मकान से काबू किया था। उनके कब्ज़ा से 28 किलो 760 ग्राम डोडापोस्त हुआ था। और आरोपियों को जेंल भेज दिया था। टीम ने मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए नशीला सप्लाई करने के आरोप मे कुलदीप उर्फ़ मोहित वासी शरीफपुर यूपी को गिरफ्तार किया।