जरमुण्डी: बासुकीनाथ पानी टंकी के पास कोल्ड ड्रिंक की दुकान में चोरी, दुकानदार परेशान
Jarmundi, Dumka | Oct 18, 2025 जरमुंडी थाना अंतर्गत बासुकीनाथ पानी टंकी के समीप एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान में चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।शनिवार 4:00 बजे दुकानदार सुरेश के द्वारा बताया गया कुछ देर के लिए घर की ओर गए थे वापस लौटे तो देखे गल्ला में ₹1500 जो रखा हुआ था वो गायब था इसके बाद आसपास पूछताछ किया गया लेकिन किसी ने कुछ नहीं देखा। चोर का पता करने का प्रयास किया जा रहा है।