सिंगरौली: एनटीपीसी की राख से परेशान लोग, तंग सड़कों पर जाम, वैकल्पिक मार्ग की मांग
सिंगरौली में एनटीपीसी (NTPC) विंध्याचल की ओर से बनाए गए राख बांध (फ्लाई ऐश डैम) से निकल रही राख (फ्लाई ऐश) के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं।राख ले जाने वाले बड़े-बड़े वाहन गलियों से गुजरते हैं,जिससे रोजाना लंबा जाम लग जाता है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इस समस्या को लेकर लोगों ने कलेक्टर और एनटीपीसी प्रबंधन से उचित समाधान की मांग की है।