मनकापुर: मनकापुर में महिला महाविद्यालय का अस्थायी रास्ता चिन्हांकित कर बहाल किया गया
मनकापुर के बंदरहा स्थित सरदार मोहर सिंह महिला महाविद्यालय का अस्थायी रास्ता सोमवार 2 बजे राजस्व टीम ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में चिन्हांकित कर निकाल दिया। उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में डीएम प्रियंका निरंजन के आदेश पर प्रभारी तहसीलदार सुभद्र प्रसाद, नायब तहसीलदार अनिल तिवारी व राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर रास्ता निर्धारित किया।