जबेरा रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में जानवरों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है आमतौर पर चीतल,सांभर,भालू,तेंदुआ दिखाई देने लगा है।आज बुधवार की शाम 5 राहगीरों को तेंदुआ दिखा जिसकी फोटो राजगीरों ने अपने कमरे में कैद की।बीट प्रभारी विनोद दंडोतिया ने बताया कि दानीताल के जंगल में तेंदुए की पुष्टि हुई है जो आसानी से भ्रमण करते देखा जा सकता है।