कसरावद: रविवार को गवली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 42 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे
गवला में रविवार को गवली समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन, 42 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में पांच जिलों के वर-वधू होंगे शामिल, गायत्री परिवार पद्धति से होंगे संस्कार कसरावद। गवला गांव में गवली समाज का भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार और इंदौर जिले से आए 42 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।