गाजीपुर के सरजू पांडे पार्क में सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य की “अपनी जनता पार्टी” ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी आर गंवई पर जूता फेंकने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि संविधान,न्यायपालिका और लोकतंत्र पर हमला।