खलीलाबाद: किसान यूनियन ने जनपद की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा पत्र, समय पर कार्रवाई की मांग की
डीएम कार्यालय पर बुधवार दोपहर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं की सूची सौंपकर जल्द समाधान की मांग की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि किसान लगातार परेशान हैं। खराब सड़कों की मरम्मत, अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर रोक और अन्य किसान हित मुद्दों पर कार्रवाई की जरूरत है। यूनियन ने चेतावनी दी कि समय पर कार्रवाई न होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।