देसूरी: सादड़ी बांध बैठक में नहरों की सफाई पर जोर, सिंचाई का फैसला सफाई के बाद, बकाया कर पर पानी नहीं
Desuri, Pali | Oct 13, 2025 सादड़ी रणकपुर बांध की सिंचाई संबंधी बैठक सोमवार शाम 4.30 बजे जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता रोहित चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नहरों की प्राथमिकता से साफ-सफाई करवाने और उसके बाद ही सिंचाई संबंधी निर्णय लेने पर जोर दिया गया। बैठक में पूर्व पालिकाध्यक्ष पार्षद दिनेश मीणा ने नहरों की तत्काल साफ-सफाई का सुझाव दिया, जिसे स्वीकार किया गया।