उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर अपने दो दिवसीय दौरे पर महोबा आए थे। वहीं दौरे के दूसरे दिन आज चरखारी नगर पहुंचे, जहां उन्होंने नगर भ्रमण कर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। मंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय पार्क में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।