रोहतक: जम्मू-कटरा हाईवे पर दर्दनाक हादसे में रोहतक के चार युवकों की मौत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष का बेटा भी शामिल
Rohtak, Rohtak | Oct 12, 2025 जम्मू कटरा हाईवे पर रूखी गांव के पास एक ही गांव के चार युवको की दुर्घटना में मौत हो गई सभी युवक रोहतक जिले के घिलोड गांव के रहने वाले थे जिनमें से एक कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष बलवान रंगा का बेटा है सभी युवक बिजनेस के सिलसिले में जा रहे थे मृतकों में ग्रामीण जिला अध्यक्ष का बेटा सोमबीर, लोकेश दिवाकर और अंकित नाम के युवक थे एक की मौके पर मौत तो 3 की बाद में।