जौनपुर: कुंभकर्णीय नींद से जागा स्वास्थ्य विभाग, मां प्रेमा हॉस्पिटल किया गया सील
समाजसेवी जंगबहादुर राठौर द्वारा डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास करने और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। उन्होंने आरोप लगाया था कि रसूलाबाद मोहल्ले में मां प्रेमा हॉस्पिटल नाम से बिना डिग्री का सुनील नामक युवक डॉक्टर बनकर अस्पताल चला रहा है और यहां अवैध प्रसव व बच्चों की बिक्री तक होती है।