हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने टाटी झरिया प्रखंड के बिसाही गांव में चल रही नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का बड़ा भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर हुई इस कार्रवाई में करीब 20 लाख रुपए का कच्चा माल, बड़ी मात्रा में इथेनॉल, 1000+ नीले गैलन, पैकिंग सामग्री और 20 पेटी नकली शराब जब्त की गई।