8 जनवरी 2026 को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना जिले के म्याना रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर–भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्टॉपेज का शुभारंभ किया। इससे म्याना क्षेत्र के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही पगारा स्टेशन पर ग्वालियर–भोपाल–जोधपुर ट्रेन के स्टॉपेज की भी घोषणा की गई।