थाना दक्षिण पुलिस ने शांति भंग करने की आशंका में तीन अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। गुरुवार दोपहर एक बजे करीब थाना दक्षिण पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में आनन्द पुत्र जगदीश प्रसाद वर्मा, निवासी गली बोहरान, गली काला फाटक के अंदर, थाना दक्षिण, उम्र करीब 38 वर्ष, दिलीप राठौर पुत्र बलवीर सिंह राठौर, निवासी लोहामंडी व एक अन्य रहे।