बारां: कलमंडा ग्राम में नाइट क्रिकेट मैच का शुभारंभ, उद्घाटन मैच में कलमंडा ने जीता
Baran, Baran | Oct 6, 2025 आठ दिवसीय मंडोला नाइट क्रिकेट मैच का शुभारंभ मंडोला ग्राम में रविवार रात को हुआ। क्लब के संचालनकर्ता दीपेश जैमिनी ने सोमवार को सायं 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यप्रकाश नागर पूर्व सरपंच सहरोद रहे। रविवार को खेली टीमों में कलमंडा टीम ने उदघाटन मैच जीता। लगभग 40 टीमों के आने की संभावना है।