हुसैनाबाद: रेलवे क्रॉसिंग के पास झाड़ियों में मिली नवजात की लाश, मासूम को फेंक कर इंसानियत को किया शर्मसार, इलाके में फैली सनसनी
हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के जपला-मोहम्मदगंज मुख्य सड़क पर स्थित माली रेलवे क्रॉसिंग के पास बुधवार की देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब झाड़ियों में एक नवजात बच्ची का शव मिला। राहगीरों ने झाड़ियों के बीच कुछ संदिग्ध देखा तो पास जाकर जांच की — नज़ारा देखकर सभी के रौंगटे खड़े हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत मोहम्मदगंज थाना को सूचना दी। मौके पर एसआई सुरेंद्र तिवारी..