बिरसिंहपुर: बिरसिंहपुर में दीपावली से पहले खाद्य विभाग की दबिश, होटल में छापा मारकर लिए सैंपल
सतना जिले के बिरसिंहपुर तहसील मुख्यालय में खाद्य औषधि विभाग व तहसीलदार की संयुक्त दबिश, दबिश से व्यापारियों में माचा हड़कंप, खाद्य अधिकारी शीतल सिंह की टीम व बिरसिंहपुर तहसीलदार शैलेन्द्र शर्मा रहें कार्यवाही में शामिल... वहीं टीम द्वारा जांच कर होटल रेस्टोरेंट से खोया, मिठाईयों के सेंपल किए जप्त।