सोहागपुर: घी बाड़ा में मिला अज्ञात शव, 24 घंटे बाद भी नहीं हो पाई शिनाख्त
नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत घी बाड़ा इलाके में बीते शाम को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नंदी गौ सेवा के माध्यम से शव वाहन से जिला अस्पताल मर्चुरी में सोमवार रात लगभग 12 बजे रखवाया।मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि घटना के 24 घंटे बीतने के बावजूद अब तक शव की पहचान नहीं हुई।