बड़हरा विधानसभा में बिजली विभाग ने बिजली की समस्या को संधान को लेकर जर्जर बिजली के तार को बदल कर कभर वाला तार लगाने का काम शुरू हो गया है सरैया बाजार में तार बदलने का कार्य शुरू पोल पर लगे बॉक्स से घरों में मिलेगी कनेक्शन बिजली विभाग के अधिकारी ने शुक्रवार शाम चार बजे बताया कि जर्जर तार बदलने का काम शुरू हो गया है सारा तार बदला जाएगा।