देसरी: देसरी के गणियारी के निचले इलाके में बाढ़ के पानी से कटाव तेज, लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
Desri, Vaishali | Sep 23, 2025 देसरी थाना क्षेत्र के गणियारी के निचले इलाके के लोगों को बढ़ी मुश्किलें। नायगांव पश्मिी पंचायत के वार्ड संख्या 13 के निचले इलाके में बसें कई घरों गंगा के कटाव से प्रभावित है। तेजी से हो रही कटाव के कारण बाली राय, ललित राय, राम प्रवेश राय, देवी राय, अनिल राय, रंजीत राय मनीष राय, मोहन राय नें बताया की कटाव होने से हम लोग परेशान है