रोहतक: रोहतक के जसिया गांव में बदमाश के एनकाउंटर स्थल पर पहुंची एफएसएल टीम, बदमाश छिपकर बैठे थे
Rohtak, Rohtak | Oct 31, 2025 रोहतक जिले के जसिया गांव में बदमाश के साथ एनकाउंटर के मामले में एफएसएल की टीम वह पुलिस की विशेष टीम जांच करने के लिए मौका पर पहुँची इस दौरान एफएसएल टीम की इंचार्ज सरोज दाहिया अलग-अलग जगह से शाख्य इकट्ठे किए उन्होंने बताया करीबन आधा दर्जन राउंड फायरिंग हुई है और बदमाश खेतों में छिपे हुए थे जिन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिए अब पुलिस जांच कर रही है।