गोह: डड़वाँ नहर के समीप से 31 लीटर महुआ शराब बरामद
Goh, Aurangabad | Oct 11, 2025 उपहारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के डड़वाँ नहर के समीप से 31 लीटर शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुए शनिवार की शाम करीब 7:00 बजे थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि पुलिस को देखकर दो बाइक सवार व्यक्ति शराब फेंककर भागने के फिराक में था, जिसे जब्त कर लिया गया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी भागने में सफल रहा, मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज