केकड़ी: केकड़ी शहर थाना पुलिस ने केबल चोरी की गुत्थी सुलझाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, केबल बरामद व बाइक जब्त
Kekri, Ajmer | Oct 30, 2025 ग्रेनाइट माइंस में हुई केबिल चोरी की वारदात का खुलासा केकड़ी शहर थाना पुलिस ने गुरुवार शाम 4 बजे किया।पुलिस ने दो शातिर आरोंपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने चोरी की गई 157 मीटर केबिल बरामद तथा वारदात में इस्तेमाल की गई बिना नंबरी बाइक को भी जब्त किया है।श्री राणा माइंस कुमावतों का नयागांव से गत 22 अक्टूबर को अज्ञात चोर माइंस पर रखी केबिल चोरी कर ले गए थे।