दमोह शहर के कछियाना मोहल्ले में स्थित 700 वर्ष प्राचीन श्री देव जानकी रमन मंदिर के लिए ऐतिहासिक पहल सामने आई है। मंदिर के वार्षिक दान एवं सेवा-संकल्प पत्र को राय परिवार द्वारा अजब धर्म फतेहपुर के महान संत राम अनुग्रह दास ‘छोटे सरकार’ के नाम विधिवत रूप से लिखा गया है। इस पहल के बाद अब इस प्राचीन मंदिर के कायाकल्प की प्रक्रिया प्रारंभ होगी