कुंडा: नई बाजार में बाइक हटाने के विवाद में युवक पर चाकू से हमला, पुलिस जांच में जुटी
नई बाज़ार में बाइक हटाने को लेकर हुए विवाद में हथिगवां के कदमपुर बेंती निवासी 22 वर्षीय शनि सरोज पर चाकू से हमला किया गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया है। मंगलवार शाम 7 बजे सीओ कुंडा ने बताया कि दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी और मामले की जांच जारी है।