भाटपार रानी: लार कस्बे में एक्सपायरी दूध का पैकेट वापस करने पर दुकानदार ने ग्राहक और उसके मामा को पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
लार में शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे चौक वार्ड के रहने वाले कुंदन पटेल ने एक दुकानदार से अमूल्य कंपनी का दूध का पैकेट खरीदा था। घर ले आने पर पता चला कि वह एक्सपायर है उसको वापस करने गए कुंदन और उसके मामा को दुकानदार ने जमकर पीट दिया ।वहीं इस मामले में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।