कोरांव: अटल आवासीय विद्यालय बेलहट में हिंदी दिवस पखवाड़ा का समापन, छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए स्वरचित गीत और कविताएं
अटल आवासीय विद्यालय बेलहट में शनिवार को सायंकालीन 7 बजे से 8 बजे तक हिंदी दिवस पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के मिश्रा, उप प्रधानाचार्य कैप्टन सूरज सिंह, विद्यालय के चिकित्सक डॉ सत्येंद्र यादव समेत विद्यालय के सभी स्टाफ मौजूद रहे। हिंदी दिवस पखवाड़ा समापन समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।