अरवल: अरवल जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस-सीएपीएफ का संयुक्त फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में डोमिनेशन
Arwal, Arwal | Nov 9, 2025 विधानसभा आम चुनाव के मद्देनज़र जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस व केंद्रीय अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीमों द्वारा फ्लैग मार्च, बूथ वेरिफिकेशन तथा एरिया डोमिनेशन किया गया। सुरक्षा बलों ने संवेदनशील व अति संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त कर स्थानीय नागरिकों से संवाद किया और शांति-सौहार्द बनाए रखने की अपील की।