तिर्वा: तिर्वा तहसील में 13वें दिन हड़ताल जारी, फरियादी भटकने को मजबूर
Tirwa, Kannauj | Oct 16, 2025 हसेरन तहसील के गठन के विरोध में तिर्वा के वकीलों की हड़ताल गुरुवार को 13वें दिन भी जारी रही। वकीलों ने तहसील परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सभी कार्यालयों में सांकेतिक तालाबंदी कर धरना दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान भूलेख, उप निबंधक, आर.के. दफ्तर, तहसीलदार, एसडीएम, नायब तहसीलदार न्यायालय के साथ-साथ मतदाता पंजीकरण और सहित कई कक्ष बंद रहे है।