पामगढ़: ग्राम मेऊ बस्ती में बैटरी के पैसों के विवाद में युवक से गाली-गलौज और मारपीट, केस दर्ज
पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मेऊ बस्ती में बैटरी के पैसों के पुराने विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने बताया कि आज बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे राकेश दुबे ने उसे दुकान बुलाकर गाली-गलौज की और गैती के प्लास्टिक बेल्ट से मारपीट कर दी। मारपीट में युवक के हाथ, कंधे और पीठ में चोट आई है। घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने देखा और बीच-बचाव भ