गुरुवार को दूसरे दिन *शब्द सरिता महोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक स्वागत गीत* के साथ *हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण* में किया गया।कार्यक्रम स्थल का *सभागार स्कूली बच्चों से खचाखच भरा हुआ है, जिससे आयोजन की लोकप्रियता और बच्चों के साहित्यिक रुझान* का स्पष्ट परिचय मिलता है।सुबह से ही *स्कूल के बच्चे, शिक्षक तथा जागरूक नागरिक महोत्सव परिसर में भीड़ थी