खकनार: खकनार से लोखंडिया तक निकली भव्य चुनरी यात्रा, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, विधायक मंजू दादू भी शामिल हुईं
प्रतिवर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार सुबह 10 बजे बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील से लोखंडिया स्थित मोती माता मंदिर तक चुनरी यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा का मुख्य आकर्षण रहा – बड़ी संख्या में शामिल हुए बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग, साथ ही हनुमानजी का प्रतिरूप और भालू का प्रदर्शन, जिसने यात्रा को और अधिक मनमोहक बना दिया।