डुमरी: भैंसकुंड में वज्रपात से बैल की मौत, पीड़ित परिवार ने मुआवजे की मांग की
Dumri, Gumla | Oct 9, 2025 डुमरी प्रखंड अंतर्गत खेतली पंचायत के भैंसकुंड गांव में बुधवार शाम लगभग 4:30 बजे वज्रपात की चपेट में आने से एक बैल की मौत हो गई।गुरुवार को बताया मृत बैल अंजोर खाका का था मिली जानकारी के अनुसार,अंजोर खाखा अपने बैल को चराने के लिए खेत की ओर ले गया था।इसी दौरान वह अपने बैल से कुछ दूरी पर खड़ा था।अचानक तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ।मुआबजा की गुहार लगाई है।