कापसहेड़ा: छावला: पुलिस ने 24 घंटे में लूट का मामला सुलझाया, 2 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल बरामद
छावला की पुलिस टीम ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जितेंद्र उर्फ सित्तू और विकास के रूप में हुई है, ये दोनों न्यू रोशनपुरा, नजफगढ़ और बी-ब्लॉक, रोशन विहार, नजफगढ़ के रहने वाले हैं। रोहन लंबा नाम का शख्स गली नंबर 5, रोशन विहार में खड़ा था। जितेंद्र ने उससे बहस की, मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर भाग गया।