पतना: मालदा डिवीजन के एडीआरएम ने बरमसिया रेलवे साइडिंग का निरीक्षण किया
पतना प्रखंड के बरमसिया स्थित रेलवे अपर लोडिंग साईडिंग का गुरुवार को निरीक्षण मालदा डिविजन के एडीआरएम शिव प्रसाद व सिनियर डीसीएम अंजन कुमार ने गुरुवार को की। इस क्रम में एडीआरएम श्री प्रसाद ने बरमसिया के पास बार बार रेल इंजन गिरने की सूचना पर पटरी का निरीक्षण किए।