तराना: दुबई एयरशो में तेजस विमान दुर्घटना में पायलट की मौत पर तराना कांग्रेस विधायक ने जताया दुख
Tarana, Ujjain | Nov 21, 2025 शुक्रवार शाम 6 तराना विधायक महेश परमार दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसे में अपने एक वीर सपूत को खो दिया। यह समाचार हर भारतीय हृदय को व्यथित कर रहा है। भारतीय वायुसेना के उस साहसी पायलट के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। देश उनके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और सर्वोच्च बलिदान को सदैव स्मरण रखेगा।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें।