सिटी कोतवाली पुलिस ने नशीली कफ सिरप के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
मुखबिर से मिली सूचना की बिना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सतना में 30 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी संजीव उर्फ दादू शुक्ला पिता रमाकांत शुक्ला,उम्र 42 वर्ष निवासी जिगनहट एवं अमन उर्फ अप्पू उर्मलिया पिता हरवंश उर्मलिया उम्र 30 वर्ष निवासी हरदोखर थाना नागौद को गिरफ्तार कर न्यालय में किया पेश।इस बड़ी कार्यवाही को पुलिस ने थाना प्रभारी की अंगुआई में दिया अंजाम।